क्या आप जंगल व वुडलैंड में अंतर जानते हैं? did you know the difference between jungle and woodlands
प्रश्न : जंगल व वुडलैंड में क्या फर्क होता है? Diference between jungle and woodlands
उत्तर :
जंगल बहुत घने होते हैं जंगल में एक-दूसरे को छूते बड़े-बड़े वृक्ष और ढेरों छोटे-बड़े जंगली जानवर, साथ ही लताओं, तरह-तरह की चिकित्सीय वनस्पतियों खूब जैवविविधता तथा खूब अंधेरेपन होता है जबकि इसके
विपरीत यदि वृक्ष एक-दूसरे से थोड़ी-थोड़ी दूरी पर हों, पूरा इलाका जंगल के मुकाबले काफी छोटा और प्रकाशमय हो, हल्के-फुल्के पशु-पक्षियों से युक्त हो और कुल मिलाकर ऐसा हो कि मनुष्य इसमें झोंपड़ी बनाकर रह सके, इधर उधर घूम सके तो इसे वुडलैंड कहेंगे। वुडलैंड ज्यादातर इंग्लैंड के जंगलों को बोला जाता है क्योंकि वहां बहुत घने वृक्ष व घना अंधेरा नहीं
होता,इनका कुल इलाका भी जंगलों के मुकाबले छोटा होता है।
Comments
Post a Comment