हाथी . हाथीयों की दो प्रजातियां(species) या प्रकार है एशियाई हाथी (Asian elephant) और अफ्रीकी हाथी (African elephant) (हालांकि कभी-कभी अफ्रीकी हाथी दो प्रजातियों, अफ्रीकी वन हाथी (the African Forest Elephan) और अफ्रीकी बुश हाथी (African Bush Elephant) ) में विभाजित है। . हाथी दुनिया में सबसे बडे स्थलीय स्तनपायी जानवर हैं। . एशियाई हाथी उष्णकटिबंधीय जंगलों और घास के मैदानों के भीतर एशियाई देशों में रहते हैं। . नर तथा मादा दोनों अफ्रीकी हाथियों में हाथीदाँत (tusks) होते हैं लेकिन केवल नर एशियाई हाथियों में ही हाथीदाँत (tusks) होते हैं। . वे खुदाई और भोजन खोजने के लिए अपने tusks का उपयोग करते हैं। . मादा हाथी जब लगभग 12 साल की होती हैं तब वे बियाना(calves) शुरू होते हैं और वे 22 महीने के लिए गर्भवती हैं। . एक हाथी अपने हाथीदाँत को जमीन से पानी निकालने के लिए खोदने के लिए उपयोग करते है, ज्यादातर एशियाई हाथी ऐसा नहीं करते क्योकि वह जहाँ रहते है वहा पानी प्रचूर मात्रा मे उपलब्ध होता है। . एक वयस्क हाथी को एक दिन ...